VISUAL IMC
आज के इस लेख में IMC की बात करने वाले है, जिसे IMC Business और International Marketing Corporation Priavte Limited के नाम से भी जाना जाता है।
IMC बीते कुछ सालों से अपना विस्तार कर रही है और हैल्थ से जुड़े बहुत से वादे करती आ रही है। इस लेख में IMC से जुड़े प्रमुख सवाल जैसे IMC बिज़नेस क्या है? IMC प्रोडक्ट क्या है? IMC बिज़नेस प्लान क्या है? IMC के फायदे क्या है ? IMC तुलसी प्रॉडक्ट क्या है? पर चर्चा करेंगें।
इस पोस्ट को आप IMC रिव्यु (IMC Review in Hindi) के रूप में देख सकते है। जहाँ आपको IMC के बारे में जानने को मिलेगा और IMC को लेकर भली-भांति परिचय हो जाओगें
IMC को IMC बिज़नेस के नाम से भी जाना जाता है।वही IMC की फुलफॉर्म “International Marketing Corporation” है। इस अनुसार इस कंपनी का पूरा नाम “International Marketing Corporation Private Limited” है।
IMC की शुरुवात 2007 में हुई थी,जिसमे अशोक भाटिया इसके चेयरमैन और सत्यन भाटिया मैनेजिंग डायरेक्टर है।IMC का मुख्य ऑफिस लुधियाना, पंजाब में है।
IMC एक MLM डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसके अधिकतर प्रोडक्ट हेल्थ केअर पर आधारित है। IMC IDSA (Indian Direct Selling Association) की मेम्बर कंपनी है.
- डायरेक्ट सेलिंग क्या है? MLM क्या है? पूरी जानकारी
- लीगल डायरेक्ट सेलिंग MLM कंपनी लिस्ट
- IDSA और FDSA में अन्तर और बेहतर कौन है?
IMC बिज़नेस प्लान क्या है?
IMC के बिज़नेस प्लान की बात करे,तो यहाँ पर व्यक्ति को बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ना पड़ता है, जिसे यहां Associates भी कहाँ गया है।
जहाँ प्रत्येक डायरेक्ट सेलर को
- कंपनी के प्रोडक्ट की ख़रीदकर आगे बेचना होता है और
- अपने नेटवर्क में नए लोगो को जोड़ना होता है।
इन्ही दो कामो पर इनकम होगी और उसे हम इनकम प्लान के द्वारा हिसाब कर सकते है।
IMC से कैसे जूड़े?
IMC इनकम प्लान देखने से पहले हम जानते है,कि IMC से कैसे जुड़े? तो IMC से बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ने के लिए, दो तरीके है।
- पहला ऑफलाइन जिसमे आपको किसी भी IMC के डायरेक्ट सेलर के पास जाना है और उन्हें जरूरी जानकारी देनी है।
- दूसरा तरीका ऑनलाइन है, जहाँ आपको IMC की ऑफिसियल साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है।
IMC से जुड़ने के लिए आपको
- पासपोर्ट साइज अपनी फ़ोटो
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- और बैंक अकॉउंट डिटेल देनी है।
IMC से पैसे कैसे कमाए ?
अब देखते है,कि आपके नेटवर्क द्वारा कितनी सेलिंग पर आपको कितना कमीशन मिलेगा। तो आपका प्रॉफिट पूरी तरह से आपके द्वारा की गई कुल BV (Business Volume) पर निर्भर करता है।
परफॉरमेंस बोनस (डायरेक्ट सेलिंग इनकम)
परफॉरमेंस बोनस आपके द्वारा की गई, कंपनी के प्रोडक्ट की ख़रीद पर मिलता है। जब आप प्रॉडक्ट खुद इस्तमाल कर रहे हो या दूसरों को बेच रहे हो, तब परफॉरमेंस बोनस मिलता है।
अगर आप 1000 रूपये का प्रोडक्ट कंपनी से लेते है,तो इसपर आपको 400 BV मिलती है। यानी की औसतन 1 BV = 2.5 रुपए की IMC में होती है, अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग BV निर्धारित होती है।
अब आपका ख़रीद पर प्रॉफिट इस चार्ट पर निर्भर करता है।
BV (Business Volume) | Profit |
---|---|
1001-7500 | 10% |
7501-25000 | 20% |
25001-75000 | 25% |
75001-150000 | 30% |
150001 + | 35% |
उदहारण: अगर आपने 1001 BV की ख़रीद कंपनी से कर ली है,तो अब आपको 10% प्रॉफिट मिलेगा। 1001 BV करने के बाद आप 1000 रुपये का प्रोडक्ट कंपनी से ख़रीदते है, तो आपको 10% के अनुसार 100 रुपए का प्रॉफिट होगा।
अब जब आप 7501 BV यानी ( 18753 रुपए ) के प्रोडक्ट कंपनी से ख़रीद लेते है,तो आपको अब 20% प्रॉफिट मिलेगा। इस अनुसार अगली 1000 रुपए की खरीद पर आपको 200 रुपए का मिलेगा।
नेटवर्क मार्केटिंग इनकम
दूसरी इनकम को आप नेटवर्क मार्केटिंग इनकम कह सकते है। क्योंकि आप अपने निचे ओर भी लोगो को जोड़ते है और उनके द्वारा जो प्रोडक्ट की ख़रीद होगी,आपको उसपर इनकम मिलेगी।
उदाहरण: व्यक्ति A अपने नीचे B और C को जोड़ता है। अब B और C की जो BV होगी, उसपर कुछ प्रतिशत प्रॉफिट A को मिलेगा। यह प्रॉफिट इस फ़ॉर्मूले से गिना जाएगा।
( A का लेवल – डाउनलाइन का लेवल) × डाउनलाइन की BV
जैसे की A व्यक्ति के नीचे B है, A ने 7001 BV करके 20% लेवल पर है और B 1001 BV करके 10% लेवल पर है। B ने इस बार कुल 1000 BV (औसतन 2500 रुपए) की ख़रीददारी करता है। तो B के कारण A को होने वाली इनकम ऐसे गिनी जाएगी।
(20% – 10%) × 1000 BV = 100 रुपए।
इसी प्रकार C भी 1000 BV की ख़रीददारी करता है,तो A को 100 रुपए C के कारण मिलेंगे।
इसलिए नेटवर्क में जितने ज्यादा लोग होंगे और जितनी ज्यादा ख़रीददारी करेंगे, उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा।
इन दो इनकम के बाद अन्य बोनस भी IMC से मिलते है। जिसमे लीडरशिप फण्ड, ट्रैवेल फण्ड, बाइक फण्ड, कार फण्ड मिलते है। लेकिन ये फण्ड बहुत कम लोगो को मिलते है, क्योंकि इसके लिये बहुत ज्यादा काम करना होता है। मेरे अनुसार शायद 1% लोगो को ही IMC में ये सभी फण्ड मिले होंगे।
IMC के प्रोडक्ट क्या है?
IMC Product List देखना बहुत महत्वपूर्ण है, अगर IMC से जुड़ रहे है। क्योंकि हर MLM कंपनी में अगर प्रोडक्ट किफ़ायती नही है, तो कंपनी से जुड़ने का कोई मतलब नही है।
आप IMC की प्रोडक्ट प्राइस लिस्ट यहाँ देख सकते है.
बात करे IMC के प्रोडक्ट की तो IMC के प्रोडक्ट लिस्ट में हेल्थ केअर, पर्सनल केअर, ग्रोसरी के प्रोडक्ट है।
वही प्रोडक्ट की बात करे, तो प्रोडक्ट ओवर-प्राइस है, इसलिए प्रोडक्ट के मामले में भी IMC इतनी प्रभावी नही है.
निष्कर्ष:
हमें उम्मीद है,की IMC बिज़नेस पर हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आपको IMC बिज़नेस प्लान (IMC Business Plan in Hindi) समझ आ गया होगा।
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव IMC Business पर हमारी पोस्ट पर है,तो कमेंट में हमे जरूर बताएं।
Nice info...
ReplyDelete